अलीगढ़, दिसम्बर 14 -- चण्डौस, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव सूरजपुर जरारा में चल रही श्रीराम लीला में शनिवार को राम वनवास और केवट संवाद की लीला का मनोहारी मंचन हुआ। शनिवार की लीला का शुभारम्भ पूर्व प्रधान सतीश शर्मा प्रधान प्रतिनिधि रौदास कुमार और योगेश शर्मा ने फीता काट कर किया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि रौदास कुमार ने कहा कि श्रीराम भारत की आत्मा है और उनका जीवन आदर्शो से भरा हुआ है उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए । पूर्व प्रधान सतीश शर्मा ने कहा कि श्रीराम ने अपने पिता का वचन निभाने के लिए राज पाठ सब त्याग दिया था आज के बच्चों को माता पिता के प्रति सम्मान की सीख लेनी चाहिए। स्थानीय कलाकारों ने राम वनवास और केवट संवाद की लीला का मनोहारी मंचन किया जिसको देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर सतीश शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि रौदास कुमा...