मथुरा, सितम्बर 25 -- मांट। कस्बे में चल रहे रामलीला महोत्सव के दौरान जब राम लक्ष्मण और सीता ने मिलकर हम तो चले बनवास, हम बनवासी हो चले गाया तो दर्शकों की आंखें नम हो गईं। मंगलवार को यहां लोगों से खचाखच भरे रामलीला मैदान में राम वनवास की लीला का मंचन हुआ। राजा दशरथ राम के राजतिलक की तैयारी कर रहे थे। तभी मंथरा दासी ने कैकई को भड़का दिया। इसके बाद कैकई कोप भवन चली गई। जब कैकई को मनाने राजा दशरथ गये तो कैकेयी ने उनसे दो वरदान मांगे। इनमें एक तो भरत के लिये राजगद्दी और दूसरा राम के लिये 14 वर्ष का बनवास मांगा। राम का वनवास सुनकर राजा दशरथ जमीन पर गिर पड़े। जबकि इसकी जानकारी होते ही प्रभु राम सहर्ष वनवास जाने को तैयार हो गए। उनके साथ लक्ष्मण, सीता भी वन चल दिए। इसे देखकर सबकी आंखें नम हो गईं। इसके बाद केवट लीला एवं निषाद मिलन लीला का मध्य रात्रि...