सिद्धार्थ, मई 26 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भनवापुर क्षेत्र के बुढ़ियाटायर गांव में चल रहे रामलीला में रविवार की रात कलाकारों ने राम वन गमन व राम-केवट संवाद का मनोहारी मंचन किया। मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो गए। कलाकारों ने दिखाया कि महाराजा दशरथ ने विचार किया कि राम को अयोध्या का राजा बनाया जाए। अपने मंत्री सुमंत से कहा कि राज्याभिषेक की तैयारी करो। जैसे ही यह जानकारी कैकेई की दासी मंथरा को हुई वह कैकेई का कान भरने लगी और राजा दशरथ से अपने पुराने वर मांगने को कहीं। इसके बाद महारानी कैकेई ने राजा दशरथ से वर में अपने पुत्र भरत का राजतिलक और राम को 14 वर्ष का वनवास मांग लिया। यह सूचना जैसे ही राम को हुई वह वन जाने की तैयारी करने लगे। जैसे ही यह सूचना राजा दशरथ को हुई वह व्याकुल हो गए। प्रभु राम अपनी पत्नी सीता और लक्ष्मण के साथ वन के ...