प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला मंचन में गुरुवार को सीता स्वयंवर का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया गया। मंचन में दर्शाया गया कि पुष्पवाटिका में राम-लक्ष्मण के आगमन पर सीता जी उन्हें देख मंत्रमुग्ध हो जाती हैं। राजा जनक द्वारा आयोजित स्वयंवर में अनेक राजा शिवधनुष तोड़ने का प्रयास करते हैं, किंतु असफल रहते हैं। अंततः श्रीराम गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से धनुष तोड़ देते हैं। धनुष भंग पर परशुराम के आगमन और राम-लक्ष्मण संवाद का दृश्य दर्शकों को भावविभोर कर गया। मंचन में आदित्य पांडे ने श्रीराम, रवि यादव ने लक्ष्मण, अलका ने सीता, अरविंद पांडे ने रावण और गुड्डू खान ने बाणासुर की भूमिका निभाई। दर्शकों ने पूरे आयोजन की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...