सीतापुर, अक्टूबर 7 -- मछरेहटा। मछरेहटा ब्लाक की ग्राम पंचायत सेनपुर में सोमवार को रामलीला मंच से राम-रावण युद्ध का मंचन कर सजीव संवाद दिखाया गया। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष काजू यादव व सरंक्षक राजू यादव ने बताया कि यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत है जिसे हम दोनों भाई मिलकर बखूबी निभाते है। क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव भी लोगो के मध्य मौजूद रहे उन्होंने भगवान राम के जीवन का उद्धरण देते हुए मर्यादा के रास्ते पर लोगो को चलने की सीख दी। मेले के दौरान मिश्रिख ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडे, प्रधान रामचंद्र त्रिपाठी, महेश भारती, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...