कौशाम्बी, अक्टूबर 2 -- दोनों पक्षों के 25-25 सेनानियों ने युद्ध का सजीव दृश्यांकन किया खुले मैदान में राम-रावण पक्ष के योद्धाओं के बीच हुआ तीखा संवाद सिराथू(कौशाम्बी) हिंदुस्तान संवाद। कौशाम्बी जिले में दारानगर की 246वीं रामलीला गुरुवार को परंपरा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। विजयादशमी पर राम और रावण की सेनाओं के बीच सजीव कुप्पी युद्ध हुआ। आज पहला दिन था, कल भी युद्ध होगा जो निर्णायक होगा। उसके बाद एकादशी तिथि को रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। राम और रावण की ओर से 25-25 सेनानियों ने मैदान में उतरकर कुप्पियों से युद्ध किया। इस रोमांचक दृश्य को देखकर मैदान तालियों और जयकारों से गूंज उठा। दोनों दलों के बीच वार-पलटवार का अद्भुत संग्राम दर्शकों को ऐतिहासिक कालखंड की झलक दिखाता रहा। युद्ध के बीच लक्ष्मण-मेघनाद संग अन्य प्रसंगों का मंचन भी हुआ,...