बलिया, अक्टूबर 16 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जाम गांव की प्रसिद्ध रामलीला बुधवार की देर रात को प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ सम्पन्न हो गया। रामलीला मैदान में राज्यभिषेक लीला के मंचन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा प्रभु राम, भैया भरत, लक्ष्मण, शत्रुध्न माता सीता समेत राम दरबार की पूजा आराधना कर मंगल की कामना की। लीला मंचन के क्रम में लंका विजय के बाद अयोध्या आने से पूर्व प्रभु श्रीराम ने हनुमान जी से कहा कि आज हमारे वनवास का चौदह वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। यदि हमें पहुंचने में एक पल भी विलम्ब होगा तो भैया भरत प्राण त्याग देंगे। इसलिए वे हनुमान जी को वायु मार्ग से तत्काल भरत जी के पास भेजते हैं। जहां हनुमान जी के द्वारा प्रभु राम के आने की सूचना मिलते ही भरत जी भावुक हो जाते हैं। तदोपरांत भरत और शत्रुध्न ब...