रुद्रपुर, अक्टूबर 3 -- रुद्रपुर। नगर की मुख्य रामलीला का समापन प्रभु श्रीरामचन्द्र जी के राज्याभिषेक के साथ हुआ। अंतिम रात्रि के मंचन में लक्ष्मण द्वारा विभीषण का लंका पर राज्याभिषेक, हनुमान का अयोध्या पहुंचकर भरत को श्रीराम के आगमन की सूचना देना और राम-भरत मिलन के भावुक दृश्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद रामराज्याभिषेक, आरती और मिष्ठान वितरण के साथ इस वर्ष की लीला को विराम दे दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष व समाजसेवी पवन अग्रवाल ने किया। मंचन से पूर्व गणेश वंदना, राम वंदना व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मंच पर राम की भूमिका मनोज अरोरा, लक्ष्मण की गौरव राज बेहड़, सीता की गौरव जग्गा और हनुमान की सुशील गाबा ने निभाई। विभीषण की भूमिका में सचिन आनंद व भरत के रूप में पुलकित बांबा ने श...