बिजनौर, अक्टूबर 5 -- नांगल सोती। सोफतपुर में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रहे रंगमंच कार्यक्रम में भगवान राम का राज्याभिषेक कर रामलीला मंचन का समापन किया गया। मंचन के आखिरी दिन कलाकारों ने अपने मंचन में रावण वध कर श्री राम को राज्याभिषेक की लीलाओं का सुंदर मंचन किया। सभी कलाकारों ने भगवान राम की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कमेटी अध्यक्ष कपिल राणा द्वारा मंच से जुड़े सभी कलाकारों एवं कमेटी के सभी पदाधिकारीयों को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्हित भेंट कर मंच पर सम्मानित किया गया। सहयोग में मुख्य रूप से कमेटी उपाध्यक्ष मांगे सिंह, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, सचिव हनी जट राणा, अवधेश, नीरज, खूब सिंह, विनीत, लेखपाल, अंकित, छोटे शर्मा, महिपाल, चंद्रप्रकाश आदि कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...