मधुबनी, अक्टूबर 12 -- बिस्फी, निज प्रतिनिधि। नाहस खंगरैठा स्थित विजय कॉम्प्लेक्स परिसर में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले समाजवादी चिंतक राम मनोहर की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय चन्द्र घोष ने किया । कार्यक्रम में राममनोहर लोहिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया।इस अवसर पर विष्णु देव यादव ने कहा कि उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान मिश्रित अर्थव्यवस्था का बढ़ावा देने की बात करते हुए कृषि ,स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों पर लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया। कार्यक्रम में भाकपा अंचल मंत्री महेश यादव ,पूर्व मुखिया नवल यादव ,युवा राजद नेता मो गालिब ,जितेंद्र प्रसाद ,अरुण कुमार यादव , सुरेंद्र यादव ,मातवर यादव एवं बबलू पासवान ने लोहिया के द्वारा प्रतिपादित सि...