अयोध्या, मार्च 21 -- उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में हनुमानगढ़ी और रामलला का भव्य दर्शन और पूजन किया। राम मंदिर में पुजारियों ने योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाकर एवं अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कि उनकी तीन पीढ़ियां श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित थीं। राम मंदिर के लिए अगर सत्ता भी गंवानी पड़े तो कई समस्या नहीं होनी चाहिए। दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी पहुचे। यहां उन्होंने पूजा अर्चना की। साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत अयोध्या मंडल के सभी जिलों से आए युवाओं को ऋण वितरित किया। अयोध्या जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, "मेरी तीन पीढ़ियां श्रीराम जन्मभूमि के लिए समर्पित थीं। मुझे कोई समस्या नहीं थी लेकिन शासकी...