उरई, नवम्बर 8 -- कोंच। नगर के बजरिया में चल रही पारंपरिक नवल किशोर रामलीला में भरत-मिलाप की लीला का सजीव मंचन किया गया। इस पौराणिक प्रसंग को देख दर्शक भावुक हो उठे। मंचन के दौरान भगवान श्रीराम ने भरत से कहा, "भैया, तुम अयोध्या लौट जाओ, मुझे पिताजी की आज्ञा का पालन करने दो।" राम के इन वचनों ने वातावरण को श्रद्धा और भावनाओं से भर दिया। भरत के बार-बार आग्रह करने पर राम ने उन्हें अपनी खड़ाऊं (पादुका) दी और कहा कि "भैया, तुम इन्हें सिंहासन पर स्थापित कर अयोध्या का राज संचालन करते रहना। मैं चौदह वर्ष बाद वनवास पूर्ण कर अयोध्या लौटूंगा।" यह दृश्य जब मंच पर प्रस्तुत हुआ तो दर्शक दीर्घा "जय श्रीराम" और "जय भरत महाराज" के जयकारों से गूंज उठी। कार्यक्रम में रामलीला समिति के अध्यक्ष अमरेंद्र दुबे, मंत्री मनीष नगरिया, कोषाध्यक्ष भास्कर दुबे, अभिनय विभ...