संभल, अक्टूबर 5 -- बारहसैनी रामलीला एवं रामबाग ट्रस्ट चंदौसी के तत्वाधान में भारत मिलाप का आयोजन घास मंडी में किया गया। जिसे देखकर दस्तक भाव विभोर हो उठे। राम, सीताजी, लक्ष्मण, हनुमान जी के स्वरूप में सजे कलाकार शोभा यात्रा के रूप में बारहसैनी धर्मशाला चले । शोभायात्रा कैथल गेट से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई बाजार शिव सहाय स्थित मिश्रीलाल सुखलाल की प्रतिष्ठान पर समापन हुआ। शोभायात्रा में प्रभु श्री राम लक्ष्मण जानकी सहित हनुमान जी सहित सिंहासन पर विराजमान थे । बाजार शिव सहाय में भारत और शत्रुघ्न ने उनका अभिनंदन किया। भाई राम और भारत के मिलन को देखकर श्रद्धालुओं की आंखे नम हो गई। उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रभु श्री राम और उनके परिवार की आरती उतार कर स्वागत किया । भजन कीर्तन के उपरांत प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में प्रधान अशोक कुमार फैंस...