बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- रामलीला में 14 वर्ष वनवास के उपरांत अयोध्या लौट कर आए भगवान राम व भारत मिलाप के मंचन से दर्शक भाव विभोर हो गए। रामलीला मंचन के दौरान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, श्री हनुमान के वनवास से वापस लौटने का दृश्य गंगा में नौका विहार से दर्शाया गया। भरत, शत्रुघ्न, गुरू विश्वामित्र ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान जी का भव्य स्वागत कर गले से लगाया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर पुष्पवर्षा की। श्रीराम लीला मंचन के दौरान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान वनवास करके वापस अयोध्या लौटते है। यह दृश्य गंगा में पक्के घाट से जाह्नवी द्वार तक नाव में बैठाकर दिखाया जाता है। दूसरी ओर जाह्नवी द्वार पर पहुंचने पर पवन सेतुआ, अजीत सेतुआ के प्रतिष्ठान पर आतिशबाजी, पुष्पवर्षा कर सभी का भव्य स्वागत किया गया। नगर के अनेक श्र...