रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- खटीमा। रामलीला मंचन में शुक्रवार को केवट प्रसंग, श्रीराम के वियोग में दशरथ मरण, भरत-कैकेयी संवाद एवं भरत मिलाप आदि लीला का मंचन किया गया। भरत मिलाप की लीला का मंचन देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण केवट प्रसंग रहा। राम स्तुति गान अर्जुन बत्रा एवं अनुराग बत्रा ने प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्य रूप से रामलीला कमेटी के डायरेक्टर वीरेंद्र रावत, अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष भगवान दास गुप्ता, महामंत्री मनोज श्रीवास्तव, विशेष आमंत्रित सदस्य मनोज वाधवा, संरक्षक दिनेश अग्रवाल, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, रमेश सिंघल, हारमोनियम वादक मनोज सक्सेना मौजूद रहे। संचालन संतोष अग्रवाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...