सहारनपुर, सितम्बर 27 -- गुरुवार की रात रामलीला में गंगा पार की लीला और श्री राम भरत मिलन का शानदार मंचन किया गया। इस शानदार मंचन को देखकर श्रद्धालु भावुक हो गए। श्री गंगाराम रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित रामलीला में गंगा पार लीला में प्रभु श्री राम के कहने के बाद केवट ने श्री राम के चरण धोए, चरणामृत को अपने माथे से लगाया और परिवार सहित उसे ग्रहण किया। फिर उसने प्रभु श्री राम, सीता, लक्ष्मण को नाव में बैठाकर गंगा पार कराई। प्रेम, भक्ति और समर्पण का यह अनूठा दृश्य देखकर सभी श्रद्धालु भावविभोर हो गए। गंगा पार कराने के मंचन के बाद राम-भरत मिलन का भावुक मंचन किया गया। प्रधान संजय गुप्ता, महामंत्री राम निवास सैनी, कोषाध्यक्ष बृजपाल चौधरी, प्रीतम सैनी आदि मौजूद रहे।उधर सनातन धर्म सभा के तत्वाधान में आयोजित रामलीला मे राम वनावास का स्थानीय...