सुल्तानपुर, नवम्बर 7 -- चांदा, संवाददाता । विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के पूर्व प्रमुख राम भजन यादव निवासी ग्राम पतुलकी थाना चांदा को अखिल भारतीय किसान संघ को उत्तर प्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीति किया गया है । इस सम्बन्ध में प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान द्वारा पत्र जारी किया है । राम भजन पूर्व में अपनी ग्रामसभा के प्रधान भी रह चुके हैं। सामाजिक कार्यो में हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं किसानो के हितों की लड़ाई भी हमेशा लड़ते रहते हैं। उनके मनोनयन होने पर राकेश यादव, प्रमोद निषाद, दिनेश चन्द्र यादव, अजय दुबे, संजीत सिंह आदि ने ख़ुशी का इजहार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...