रुडकी, अप्रैल 6 -- श्री सनातन धर्म सत्संग सभा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गंगा घाट द्वारा राम जन्मोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में हवन पूजन के बाद नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालु भजनों पर जमकर नाचे। रविवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान श्री राम का जन्म उत्सव मनाया गया। श्री राम के जन्म के बाद भगवान का स्नान दूध, दही, शहद आदि कराया गया। इसके पश्चात भगवान श्री राम की भव्य आरती वह प्रसाद वितरण किया गया। शाम को मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारंभ होकर सिविल लाइन, प्रेम मंदिर आदि स्थानों से होते हुए मंदिर में ही सम्पन्न हुई। सभा के अध्यक्ष सुभाष सरीन ने कहा कि मंदिर में प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है भगवान राम की कृपा शहर वासियों पर बनी रहे यही प्रार्थना की गई है। इस अवसर पर म...