प्रयागराज, जनवरी 30 -- प्रयागराज, संवाददाता। संस्कृति विभाग उप्र की ओर से आयोजित कला संगम सांस्कृतिक संध्या गुरुवार को लोकगीत, शास्त्रीय संगीत, लोकनृत्य व लोक धुनों की प्रस्तुति से सराबोर रही। परेड ग्राउंड स्थित गंगा पंडाल में पटना से आए भजन गायक ने प्रभु श्रीराम को समर्पित 'राम भक्त ले चला रे राम की निशानी' भजन की प्रस्तुति की तो परिसर में जय श्रीराम की गूंज सुनाई देने लगी। फिर गायक ने 'जेहन किशोरी मोरे जेहन किशोर रे', 'विघना लगी हम जोर' व 'जै जै भैरवी असुर भयाउनी पशुपति' जैसे भजनों की मनमोहक प्रस्तुति की। ध्रुपद राग के गायक अक्षय शुक्ल व टीम ने राग जोग पर अलाप चार ताल में बंदिश कर 'साधु जोग बृज के बाद ब्रह्म रूप निराकर' व शूर ताल में शिव स्तुति 'बाजत सिर डमरू डिम डिम डिम' का गायन कर श्रोताओं को बांध दिया। पीलीभीत के बंटी राना ने साथी कल...