हमीरपुर, जून 13 -- हमीरपुर, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शहर के रमेड़ी तरौस के हरिओम शिक्षा निकेतन स्कूल में राम बाल संस्कारशाला में सायंकालीन कक्षा में योग के टिप्स दिए गए। सबसे पहले एक साथ गायत्री मंत्र बोलकर बहन नीलम ने योग को जीवन शैली में नियमित अभ्यास की बात कही। मास्टर ट्रेनर डॉ.बृजेश कश्यप ने नि:शुल्क समर कैंप में योग के विभिन्न आसनों के माध्यम से बच्चों को आवश्यक जानकारी प्रदान की। सहयोगी युवा गोपाल एवं संगीत के माध्यम से बच्चों को योगाभ्यास कराया। जिसमें बच्चों नंदिनी, संगीता, मुस्कान, नीशु, वैष्णवी अनन्या, दिशा, प्रिया, संजना, शिवा, वैभव आदि बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में शांतिपाठ के द्वारा अपनी क्लास समाप्त की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या शकुंतला द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। उधर, गुरुवा...