रुडकी, सितम्बर 23 -- सुल्तानपुर में मंगलवार को धूमधाम से राम बारात निकाली गई। इस दौरान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के रथ आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा गुरु वशिष्ठ, राजा दशरथ और विश्वामित्र की झांकियां ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। सुल्तानपुर रामलीला कमेटी की ओर से राम बारात का आयोजन किया गया। बारात रामलीला स्थल से शुरू होकर सुल्तानपुर अली चौक से हनुमान चौक और रविदास मंदिर से होते हुए रामनगर से निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह राम बारात पर फूल बरसाकर लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान रामलीला के प्रधान विजय कुमार, विनय कुमार, ललित, डॉ. दिवाकर, मामचंद, सुखबीर, सुनील वर्मा, विमल पंडित, सुभाष, संजय कुमार, अजय कश्यप, अमित कश्यप, राहुल गोयल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...