मथुरा, अक्टूबर 10 -- श्रीवृंदावन रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रंगजी के बड़ा बगीचा मैदान पर चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव के अंतर्गत बुधवार की रात को राम बारात निकाली गई। लोग बारात देखने के लिये उमड़ पड़े। जगह-जगह बारात का स्वागत हुआ। गोपीनाथ बाजार से शुरू हुई बारात में घोड़ों पर सवार प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न एवं बग्गी में विराजमान महाराजा दशरथ, गुरु वशिष्ठ, मुनि विश्वामित्र के दर्शन हुए। रंगजी मंदिर से रामबारात नगर निगम चौराहा, अनाजमंडी, प्रताप बाजार, रेतिया बाजार, लोई बाजार, बनखंडी, अठखंभा, बांकेबिहारी मार्केट होते हुए विद्यापीठ पर सजाई गई जनकपुरी पहुंची। यहां बारात को विश्राम दिया गया। इसके बाद आगे के कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर अध्यक्ष आलोक शर्मा, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, चंद्रलाल शर्मा, योगेश द्विवेदी, लक्ष्मीनारायण दीक्षित,...