बागेश्वर, नवम्बर 4 -- रामलीला कमेटी किड़ई पचार (रंगीली-नाकुरी) में रामलीला मंचन जारी है। चौथे दिन की रामलीला में राम बारात, मंथरा-कैकई व दशरथ कैकई संवाद का मंचन किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनरल बीसी जोशी स्टेडियम में सोमवार रात आयोजित रामलीला में पहले राम बारात का मंचन हुआ। बाराती बने लोगों ने जमकर नृत्य किया। इसके श्रीराम के राज्याभिषेक की तैयारी होने लगी। इसी खुशी में मीना बाजार लगी। लोग खुश थे, लेकिन इसी दौरान मंथरा ने कैकई के कान भर दिए। उसने कैकई से कहा तुम क्यों हो भूल बैठी, सुनिए हमारी रानी, संकट भरत को होगा राजा ने मन में ठानी। कैकेई से दो वर मांगने को कहा। मंथरा की बातों में आकर कैकेई कोप भवन में चली गई। राजा दशरथ उने मनाते रहे, लेकिन वह नहीं मानी। कैकई ने दशरथ से राम का वनवास व भरत को राजगद्द...