नोएडा, सितम्बर 20 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-46 रामलीला मैदान में में रामलीला के दौरान सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था रहेगी। रामलीला मैदान में 70 सीसीटीवी कैमरा और 80 सुरक्षा कर्मी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी। इसके साथ ही डोन से भी निगरानी की जाएगी। ये बातें शनिवार को प्रेस-वार्मा में श्रीराम लखन धार्मिक लीला कमेटी के पदाधिकारियों ने कहीं। कमेटी के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि 22 सितंबर से रामलीला शुरू होगी, जोकि 3 अक्तूबर को भरत मिलाप और श्रीराम का राज्यभिषेक के साथ समाप्त होगी। इस बीच 26 सितंबर को राम बारात निकाली जाएगी। शहर भर में राम बारात निकालने के बाद रामलीला मैदान में समाप्त होगी। इसके बाद राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का विवाह होगा। इसके साथ ही डांडिया उत्सव होगा। समिति के मीडिया प्रभारी गौरव कुमार यादव ने ...