अंबेडकर नगर, फरवरी 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के शिव बाबा धाम में आयोजित हो रहे श्रवण क्षेत्र महोत्सव में शनिवार को चौथे दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। नृत्य और गीत के कार्यक्रम हुए। अपना अम्बेडकरनगर, बदलता अम्बेडकरनगर थीम पर लोक संगीत के कार्यक्रम हुए। श्रवण क्षेत्र महोत्सव में शनिवार को हुए कवि सम्मेलन का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इसके बाद कवियों ने कविता पाठ कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। बारी बारी से काव्य पाठ शंभू शिखर, गजेंद्र प्रियांशु, हेमंत पांडेय, अभय सिंह निर्भीक, चंदन द्विवेदी, वंदना शुक्ला, हिमांशु हिन्द, श्रद्धा शौर्य और अर्चना द्विवेदी ने किया। अभय सिंह निर्भीक ने आर्मी की वर्दी के सम्मान में रचना पढ़ी। शम्भू शिखर के चुटकुले पर सभी लोटप...