अलीगढ़, सितम्बर 22 -- राम बरात को लेकर रूट का किया निरीक्षण चण्डौस, संवाददाता। कोतवाली परिसर में रविवार को एसडीएम गभाना हरीश चन्द और सीओ गभाना संजीव तोमर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान रामलीला मंचन समिति द्वारा सोमवार को निकाले जाने वाली राम बारात के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान में कस्बा के दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहे। एसडीएम गभाना हरीश चन्द ने कहा कि रामलीला मंचन समिति राम बारात का आयोजन पारंपरिक रूप से करें। सीओ गभाना संजीव तोमर ने राम बारात निकलने का रूट चार्ट पढ़ कर सभी को सुनाया जिसपर सभी ने सहमति जताई। कोतवाल रामेन्द्र शुक्ला ने कहा कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। राम बारात के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। बैठक के बाद एसडीएम गभाना हरीश च...