हरिद्वार, सितम्बर 21 -- श्री कृष्णा नगर रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के तीसरे दिन अहिल्या उद्धार, पुष्प वाटिका, रावण बाणासुर संवाद और गौरी पूजन का मंचन किया गया। वहीं रावण भी स्वयंवर में जाने को तैयार है जिसे बाणासुर रोकता है। रावण की भूमिका प्रतीक मदान, बाणासुर- अनिल कटारिया, अहिल्या सिमर मदान, राम देव शर्मा, लक्ष्मण ज्योतिर्मय शर्मा, विश्वामित्र रोनित अरोरा, सीता-अमन गेरा, गौरी देवी चेस्टा, सखी की भूमिका परी गेरा, कशिश, युक्ति झाम ने निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...