संभल, अक्टूबर 28 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के भुलाबई में चल रही 11 दिवसीय रामलीला के चौथे दिन कलाकारों ने राम वनवास की लीला का मंचन किया श्री लघु आदर्श रामलीला कमेटी भुलाबई के तत्वावधान में शिव मंदिर पर चल रही श्री रामलीला मंचन के दौरान को राम बनवास का मार्मिक मंचन दिखाया गया। मंचन के दौरान अयोध्या नगरी में राम के राजतिलक तैयारी चल रही होती हैं। पूरे नगर में खुशियों का माहौल होता है। तभी महाराजा दशरथ की रानी कैकई को उसकी दासी मंथरा भड़का देती है। और अपने पुत्र भरत के लिए राज तथा राम के लिए 14 वर्षों का बनवास मांगने के लिए कहती है। महारानी कैकई दासी मंथरा की बातों में आ जाती हैं और महाराज दशरथ से भरत के लिए राज और प्रभु श्री राम के लिए 14 वर्षों का बनवास मांग लेती हैं। अपनी प्रिय रानी के मुख से यह बात सुनकर महाराज दशरथ स्तब्ध रह जाते हैं। औ...