बोकारो, जून 12 -- खेतको। स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी महानायक राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर बुधवार को पेटरवार के चलकरी में नमन किया गया। विस्थापित नेता काशीनाथ केवट ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल सहित तमाम क्रांतिकारी नौजवान संघर्ष के प्रतीक बन चुके हैं। आज भी क्रांतिकारी धारा के महान वीरों की शहादतें भारत के नौजवानों-मेहनतकशों को क्रांतिकारी जोश से भर देती हैं। उन्होंने कहा कि तमाम तरह के शोषण-उत्पीड़न-भेदभाव के खिलाफ नौजवानों-मेहनतकशों का संघर्ष आज भी जारी है। अध्यक्षता अशोक मंडल ने की। भरत मंडल, चुनीलाल केवट, अब्दुल कयूम, भूषण केवट, रंजीत कुमार मंडल, अमित केवट, भुनेश्वर केवट, रामप्रसाद केवट, मधु केवट, रवि केवट, मुकेश केवट आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...