पटना, फरवरी 19 -- केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने गुरुवार को प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने अपने कुंभ स्नान के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तंज कसा। बता दें कि मांझी पूर्व में रामायण को काल्पनिक बताकर भगवान राम के अस्तित्त पर सवाल उठा चुके हैं। उनके उस बयान पर खूब विवाद भी हुआ था। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर महाकुंभ स्नान के फोटो शेयर किए। इसमें उन्होंने लिखा, "लीजिए भाई हमने भी कुंभ स्नान कर लिया। अब यदि किसी को पेट में दर्द हो रहा होगा तो हम उनका कुछ नहीं कर सकते। वैसे लालू यादव और ममता दीदी को कुछ ज्यादा ही समस्या होगी।" मांझी ने बु...