मिर्जापुर, अप्रैल 9 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l श्री आदर्श रामलीला कमेटी धर्मपुरा खटखरी मध्य प्रदेश के तत्वावधान में मां अनंदी कुमारी देवी प्रांगण सोनगढ़ा गांव में चल रही रामलीला के चौथे दिन कलाकरों ने अहिल्या उद्धार और फुलवारी रामलीला की रोमांचपूर्ण प्रस्तुति दी l जिसे देख दर्शक भाव विह्वल हो गए l व्यास कृष्णकांत तिवारी के निर्दशन में भगवान राम अहिल्या के उद्धार के बाद जनक बाजार और फुलवारी राम लीला के प्रसंगों का प्रदर्शन हुआ l राजा जनक के आमंत्रण पर विश्वामित्र के साथ श्रीराम-लक्ष्मण मिथिला पहुंचे l गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से प्रभु श्रीराम लक्ष्मण के साथ जनकपुर में घूमने निकल गये। श्याम-गौर जोड़ी को देखने को भीड़ लग गई । रामलीला प्रेमियों ने भी प्रभु लीला का अलौकिक आनंद उठाए। श्रीराम-लक्ष्मण टहलते-टहलते पूरे जनकपुर बाजार का भ्रमण किय...