कोटद्वार, सितम्बर 24 -- दुगड्डा रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला के चौथे दिन मंगलवार को ताड़का वध लीला का मंचन किया गया। लीला देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। लीला का आरंभ दुगड्डा ब्लाक प्रमुख सूरज सिंह ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कमेटी द्वारा किए जा रहे रामलीला मंचन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। लीला मंचन में कमेटी अध्यक्ष प्रदीप बडोला, महासचिव राहुल जैन, दीपक ध्यानी, संजीव कपूर व वीरेंद्र शाह ने भी सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...