मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- श्री राम कथा मंचन समिति के तत्वावधान में रामलीला मैदान लाजपत नगर में चल रही राम लीला में अहिल्या उद्धार, राम लक्ष्मण का गंगा पार जाना और जनकपुर पहुंचकर नगर दर्शन आदि का मंचन किया गया। दर्शाया गया कि राम और लक्ष्मण गुरु विश्वामित्र की पूजा के लिए फूल लेने बगिया जाते हैं। जहां उनका मिलना सीता से होता है। राम और लक्ष्मण गुरु विश्वामित्र के साथ प्रयाग राज में एक वीरान सी कुटिया में पहुंचते हैं। जहां गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या एक शिला के रूप में पड़ी होती हैं। गुरु विश्वामित्र उन्हें पूरी घटना से अवगत कराते हैं। इसके बाद भगवान राम शिला को स्पर्श करते हैं और अहिल्या अपने वास्तविक स्वरूप में आ जाती हैं। व्यवस्था में समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल और महामंत्री विनोद सक्सेना सहित मुकुल बंसल, श्याम कृष्ण रस्तोगी,शम्मी र...