भागलपुर, मार्च 2 -- नारायणपुर। भ्रमरपुर में श्री हनुमान भक्त मंडल के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय धर्म समागम सह रामोत्सव कार्यक्रम में वृन्दावन से आई दीक्षा सरकार ने रामकथा में कहा कि राम नाम से तन और मन दोनों तृप्त होता है। हमारे जीवन में श्रीराम को उतारना आवश्यक है तो ही यह जीवन सफल हो पाएगा। कथा में हजारों श्रोताओं ने शांतिपूर्वक कथा का श्रवण किया। यह राम कथा संजय झा व मनोहर झा के संयुक्त संचालन में हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...