गाज़ियाबाद, अप्रैल 15 -- मोदीनगर। नाला निर्माण में राम लिखी ईंट लगाने के विरोध में निर्वाण फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने तहसील पर धरना दिया। उनकी मांग है कि ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। संस्था के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र साथियों के साथ मंगलवार को तहसील पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि संजीवनी स्टेट कॉलोनी में सड़क और नाला निर्माण चल रहा है। उनका आरोप है कि नाले में राम नाम लिखी ईंट का प्रयोग किया जा रहा। इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही। उनकी मांग है कि ऐसी ईंटों को तुरंत हटाया जाए और नगर पालिका के साथ तहसील प्रशासन सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। इसके अलावा लेखपाल अन्य अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपजिलाधिकरी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...