प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 6 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। राम नवमी पर नगर पंचायत के हनुमान मंदिर पर अखंड मानस का पाठ नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा गुप्ता ने कराया। अखंड मानस पाठ समाप्त होने के बाद प्रसाद वितरण हुआ। लोगों ने हलवा पूड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बद्री प्रसाद गुप्ता, विक्रम सिंह, संजय सिंह, सुनील कुमार मौर्य, पिंटू जायसवाल, संदीप कुमार गुप्ता, सुशील, किशोर कुमार, रामकृपाल मौर्य सहित लोगों ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया। इसी तरह पचरास गांव स्थित माता रानी के मंदिर पर सुरेंद्र कुमार पांडेय ने अखंड कीर्तन का आयोजन किया। इसी तरह लच्छीपुर बाजार, जामताली, दुर्गागंज सहित बाजारों में राम नवमी पर भंडारे का आयोजन किया गया। इन बाजारों में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...