बदायूं, अप्रैल 6 -- ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज में श्री राम नवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम पेश कर सभी का मन जीत लिया। श्रीराम प्रस्तुति से शुरू कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने कहा भगवान राम का जीवन जन्म से लेकर अंत तक मर्यादाओं से परिपूर्ण रहा। उन्होंने कभी किसी मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया। उनके द्वारा जो समाज में आदर्श पेश किये गये वह आज भी अनुकरणीय हैं। बच्चों को चाहिए कि वह श्रीराम के चरित्र का अनुकरण करके संस्कारों की रक्षा करने के लिए आगे बढ़े। राधिका मिश्रा, पूर्वी वर्मा, एंजिल गुप्ता, पावनी वर्मा ने भगवान श्री राम की संस्कृत में आराधना पेशकर वातावरण को राममय बना दिया। प्रार्थना सभा के कार्यक्रम में सबसे पहले भगवान गणेश का पूजन-अर्चना की ...