बरेली, अगस्त 20 -- मीरगंज। व्यापार मंडल अध्यक्ष राम नरायन गुप्ता को दिल्ली में रक्तवीर सम्मान से नवाजा गया। बुधवार को वह मीरगंज लौटे तो व्यापारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के स्थापना दिवस पर पिछले दिनों देश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया था। इनमें संगठन ने 50 बार से अधिक बार रक्तदान कर चुके मीरगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनरायन गुप्ता को रक्तवीर सम्मान से नवाजा गया। आयोजन 19 अगस्त को दिल्ली के होटल अशोका में हुआ। समारोह में लद्दाख के उप राज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की मौजूदगी में रामनरायन गुप्ता को रक्तवीर सम्मान दिया। बुधवार को मीरगंज पहुंचने पर हरिओम गुप्ता, पंकज गुप्ता, चरनजीत सिंह टोनी, अरविंद गंगवार, अजीत गुप्ता, संजीव गुप्ता, दीपक गुप्ता, कैलाश गंगवार,...