मुरादाबाद, अप्रैल 6 -- साहित्यिक संस्था हिंदी साहित्य संगम की ओर से मिलन विहार दिल्ली रोड स्थित मिलन धर्मशाला में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। राजीव प्रखर की ओर से प्रस्तुत मां सरस्वती की वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में कवियों ने रामनवमी के पर्व पर भगवान राम पर केंद्रित रचनाओं के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक विषयों को आधार बनाकर अपनी काव्यात्मक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि रघुराज सिंह निश्चल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव प्रखर उपस्थित रहे। राजीव प्रखर ने कहा कि मेरी दीपक पर्व पर, इतनी ही अरदास। पाऊं अंतिम श्वास तक, सियाराम को पास। नवगीतकार योगेंद्र वर्मा व्योम ने कहा कि 'राम तुम्हारे नाम का, बस इतना-सा सार। जीवन का उद्देश्य हो, परहित पर-उपकार। साहित्यिक मुरादाबाद शोधालय के संस्थापक डॉ. मनोज रस्तोगी ने कहा कि वर्षों की प्रतीक्षा...