बेगुसराय, नवम्बर 22 -- गढ़पुरा एक संवाददाता। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व माता जानकी के विवाह को विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस बार भी भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह महोत्सव मार्गशीर्ष (अगहन) मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। इस दिन को विवाह पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। विवाह पंचमी उत्सव 25 नवंबर मंगलवार को है। इस दिन प्रखंड के ठाकुरबाड़ियों में राम विवाह उत्सव मनाया जाता है। विवाह पंचमी के मुहूर्त की जानकारी देते हुए कोरैय निवासी पं.नवल किशोर झा ने बताया कि जानकी विवाह पंचमी तिथि प्रारंभ 24 नवंबर को शाम 6:31 बजे व समापन 25 नवंबर की संध्या 7:24 बजे होगा। उदया तिथि 25 नवंबर होने की वजह से यह कार्यक्रम मंगलवार को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...