दरभंगा, अगस्त 8 -- अलीनगर। प्रखंड के अंटौर गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में भाजपा जिलाध्यक्ष की उपस्थिति व संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के नेतृत्व में दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व सीएम नीतीश कुमार मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इससे पहले मंदिर परिसर में 151 दीये जलाये गए। मौके पर मंदिर के महंत श्याम सुंदर दास, मंडल अध्यक्ष लाल मुखिया व गंगा प्रसाद यादव, गंगाराम सहनी, चंदन ठाकुर, अशोक सदा, प्रभाकर झा, पिंटू झा, उदय शंकर चौधरी, रजनीश झा थे। अहिल्यास्थान में मनाया गया दीपोत्सव कमतौल। मां सीता की जन्म भूमि सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम में मां सीता के भव्य मंदिर के शिलान्यास की पूर्व संध्या पर अहिल्यास्थान में न्यास समिति की ओर से दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान अहिल्यास्थान रा...