कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- महंत की हत्या का प्रयास किया गया। आरोपी ने मामूली बात पर उनके सिर पर नौका की पतवार व पत्थर से ताबड़तोड़ कई हमले किए। इलाज के बाद महंत ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने गंभीर धारा में मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बदनपुर गंगा घाट किनारे श्रीराम और जानकी का प्राचीन मंदिर है। यहां महंत महेश्वर दास (शिष्य श्री महंत शत्रुघ्न दास) पूजा-पाठ करते हैं। वह मंदिर परिसर में ही कुटिया बनाकर रहते हैं। उन्होंने बताया कि 10 नवम्बर को बदनपुर निवासी छेदी पासी पुत्र सोहन लाल मंदिर की फुलवारी में अपनी बकरियों को चरा रहा था। इसका विरोध करने पर उसने गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। आरोपी ने महंत के सिर व शरीर के अन्य अंगों में नौका की पतवार तथा पत्थर से ताबड़तोड़ कई हमले किए। इससे महंत खून से लथ...