नई दिल्ली, जुलाई 8 -- राम चरण की पत्नी उपासना की इंस्टाग्राम स्टोरी चर्चा में है। उन्होंने इस नोट में लिखा था कि वह प्रिविलेज्ड बैकग्राउंड से आती हैं। हालांकि शहरी क्षेत्रों में कई महिलाएं कई वजहों से शादी में खुद को फंसा महसूस करती हैं। उन्होंने एक हार्वर्ड प्रोफेसर के साथ इस टॉपिक पर हुई क्लास के बारे में लिखा। इसमें बात की गई कि महिलाओं को शादी की जरूरत न हो फिर भी क्यों शादी करती हैं। उपासना ने लड़कियों को सलाह दी कि पैसे या स्टेटस के लिए शादी न करें। जब उनका राम मिले तब शादी करें या अकेले रहें।मर्द नहीं पार्टनर की जरूरत उपासना ने लिखा, 'कई लोग पैसों से इंडिपेंडेंट हैं- कुछ तो अपने इर्द-गिर्द जो मर्द हैं उनसे ज्यादा सफल हैं। वे बच्चे अपनी शर्तों पर बड़े कर रही हैं। अब बात मर्द की जरूरत तक सीमित नहीं रह गई- अब बात है एक पार्टनर चुनने क...