हरिद्वार, सितम्बर 29 -- श्री रामलीला कमेटी कृष्णा नगर समिति में राम शबरी मिलन, सुग्रीव मित्रता और बाली वध का मंचन हुआ। रामलीला देखने के लिए लोगो मे बहुत ज्यादा उत्साह है और दर्शकों की भीड़ भी बढ़ रही है। ग्यारहवें दिन दिखाई गई रामलीला में राम लक्ष्मण सीता को खोजते हुए शबरी के पास पहुंचते है। जहां शबरी उन्हें झूठे फल खिलाती है और उन्हें सुग्रीव से मिलने किष्किंधा भेजती है। सुग्रीव अपने भाई बाली के डर से अलग अपनी सेना के साथ जंगल में रहते थे। जहां रास्ते में हनुमान और राम की भेंट होती है। हनुमान उन्हें सुग्रीव से मिलवाते हैं। राम और सुग्रीव में मित्रता होती है। राम सीता हरण की कहानी सुग्रीव और वानर सेना को बताते हैं। सुग्रीव भी अपने भाई द्वारा किया गया छल राम को बताते हैं। जिसके बाद राम सुग्रीव को बाली से युद्ध के लिए भेजते हैं। जहां युद्ध क...