बहराइच, अक्टूबर 3 -- बहराइच, संवाददाता। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लीला कमेटी के तत्वावधान में गुरूवार को झिंगहा घाट मौनी बाबा आश्रम रामलीला मैदान पर दशहरा का आयोजन हुआ। कमेटी अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, चेयरमैन सदर सुधा टेकड़ीवाल ने अतिथियों का भावभीना स्वागत किया। युद्ध से पूर्व दशानन चौक स्थित श्रीसिद्धनाथ मंदिर पहुंचा। उसने अपने आराध्य महादेव की विधि विधान से पूजा कर राक्षसी सेना के साथ जुलूस के रूप रामलीला मैदान पहुंचा। घमासान युद्ध के मनोहारी मंचन में विभीषण की सलाह पर राम ने अग्नि बाण का संधान कर रावण के अंत, घंटों चली आतिशबाजी का दर्शकों ने आनंद उठाया। विजयादशमी की श्रृंखला में राम-रावण युद्ध से पूर्व हुई रामलीला मंचन में कुम्भकर्ण और मेघनाथ वध का मंचन किया गया। इसके बाद राम और रावण का युद्ध शुरू हुआ। घंटों चले युद्ध के बाद व...