कन्नौज, नवम्बर 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर मझिगवां में रात्रकालीन रामलीला महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर राजा रामचंद्रजी की भव्य आरती हुई। जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रामलीला के मंचन में राम-केवट संवाद और दशरथ मरण की लीला का भावपूर्ण प्रदर्शन किया गया। जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में व्यापारी नेता रामू गुप्ता ने आरती की। इस दौरान सुधीर सिंह, समरजीत, सतपाल, अरविंद दीपू, नारायण, दुष्यंत, बंटी, संजय सहित कई लोग मौजूद रहे। रामलीला महोत्सव ने ग्रामवासियों में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह का संचार किया। आयोजकों ने इसे सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की, जिसकी सराहना सभी ने की। यह आयोजन ग्रामवासियों के लिए एकता और भक्ति का प्रतीक बना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...