श्रावस्ती, सितम्बर 30 -- कटरा, संवाददाता। श्रीराम जानकी मंदिर बड़की कुट्टी कटरा बाजार में चल रहे रामलीला के सातवें दिन सोमवार की रात्रि सुनील चौधरी और नवीन चौधरी ने राम दरबार की आरती उतारी। इसके बाद रामलीला कमेटी की ओर से मंच पर राम केवट संवाद और पंचवटी निवास का प्रसंग दिखाया गया। राम केवट संवाद के दौरान राम और उनके भक्त के बीच का भावपूर्ण संवाद दर्शकों के हृदय को छू गया। दर्शक रामलीला के हर दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। कलाकारों ने दिखाया कि भगवान श्रीराम सरयू नदी किनारे खड़े होकर केवट से नदी पार कराने के लिए आग्रह करने लगे। केवट प्रभु राम के पास आता है और कहता है कि आप कौन हैं, कहां से हैं और कहां जा रहे हैं अपना परिचय दें। श्रीराम केवट को अपना परिचय देते हैं तो केवट वहां से भाग कर दूर खड़ा होता है कहता है कि आप वही राम हैं जिनके छूते ...