मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- जानसठ। कस्बे की मोहल्ला मिश्रान स्थित प्राचीन रामलीला में स्थानीय कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला में शनिवार को विभीषण शरणागति और रामेश्वर स्थापना की लीला का मंचन हुआ। शनिवार को कस्बे की प्राचीन रामलीला में विभीषण ने रावण को समझाया कि राम से बैर त्याग कर सीता माता को वापस भेज दो। इस पर रावण क्रोध में आकर विभीषण को लंका से निष्कासित कर देता है। तब विभीषण भगवान राम की शरण में आते है। रावण अपने दो गुप्तचर सुख और सारंग को राम की सेवा का पता लगाने के लिए भेजता है परंतु विभीषण उन्हें पहचान लेते हैं। आगे की लीला में वानर सेना समुद्र के पास पहुंची। समुद्र पर पहुंचने के बाद श्री राम वहां पर रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की स्थापना करते हैं और समुद्र से समुद्र पार करने का रास्ता मांगते हैं। रामलीला देखन...