गोंडा, नवम्बर 7 -- मनकापुर, संवाददाता। नगर पंचायत स्थित रामलीला मैदान में चल रामलीला में गुरूवार की रात सीता स्वयंवर प्रसंग का मंचन किया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मण-परशुराम संवाद का मंचन किया गया। कस्बे में चल रही राम लीला में भगवान शिव का धनुष टूट जाने पर परशुराम क्रोधित होकर मिथिला नरेश के दरबार में पहुंच कर सभा में उपस्थित सभी राजाओं को अपशब्द कहने लगते हैं। श्रीराम के साथ मौजूद लक्ष्मण उनका सामना करते हैं। लक्ष्मण और परशुराम के बीच तीखा संवाद होने लगता है। इसके बाद भगवान श्रीराम के मधुर बचनों से परशुराम का गुस्सा शांत हो जाता है। अपनी भूल का अहसास होने पर परशुराम मिथिला से लौट जाते हैं। इसके बाद अयोध्या से राजा दशरथ की बारात का मिथिला आगमन और राजा जनक के यहां बारातियों का स्वागत हुआ। इसके बाद भगवान राम व सीता का पवित्र विवाह का सजीव चि...