पटना, जनवरी 8 -- पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी ने कहा है कि राम के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि मनरेगा खत्म कर जी राम जी आ गया है। विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। इसके जवाब में बैठक में 'जी राम जी' का गुणगान किया जा रहा है। भाजपा की एक बैठक में आरोप लगाया गया कि विपक्ष को राम नाम से परहेज है, इसलिए वे 'जी राम जी' का विरोध कर रहे हैं। इसी संदर्भ में उनके लिए यह गाना याद आ रहा है कि राम का नाम बदनाम न करो। राजनीति करनी है तो करिए, लेकिन राम का नाम तो बदनाम मत कीजिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...